ई श्रम कार्ड भारत के असंगठित क्षेत्र में रहने वाले उन्हें श्रमिक और मजदूरों का कार्ड ही बनेगा। जो इसके योग्य होगा । असंगठित क्षेत्र जैसे फ्लिपकार्ट ,ओला ,उबर , अमेजॉन में काम करने वाले लोग तथा कृषि बढ़ई, सिलाई मशीन ऑपरेटर, माली ,मोची ,धोबी ड्राइवर ,वेल्डर ,टेलर ,फेरी वाला सामान्य क्लर्क, घर बनाने वाला, लाइनमैन, पेंट करने वाला, फिशरमैन ,ब्यूटीशियन इत्यादि बहुत सारे व्यवसाय इसकी अंतर्गत आते हैं।
ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज भी होने चाहिए जैसे आपका आधार नंबर ,व्यवसाय, शैक्षिक योग्यता ,मोबाइल नंबर ,बैंक पासबुक, आपकी उम्र 16 वर्ष से 59 वर्ष तक इत्यादि। ई श्रम कार्ड सेल्फ रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करने के लिए कुछ स्टेप नीचे लिखे गए हैं जिसको फॉलो करके आप अपना ई श्रम कार्ड बना सकते हैं
- सबसे पहले आपको ई श्रम की वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जाना होगा।
- फिर आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है।
- इसके बाद कैप्चा कोड भरकर ईपीएफओ और एएसआईसी के ऑप्शन पर No click कर देना है
- Send OTP option पर click करें।
- OTP भरने के बाद आपकी प्रोफाईल खुल जायेंगी
- और उस श्रमिक का नाम दिख जाएगा।
- फिर आपको सही तरह से श्रमिक का नाम, व्यवसाय व्यवसाय का प्रकार , मोबाइल नंबर ,पूरा पता शैक्षिक योग्यता, कौशल का प्रकार, बैंक पासबुक, नॉमिनी का डिटेल्स आईएफएससी कोड आईएफएससी IFSC CODE अच्छी तरह से भर देना है |
E Shram Card बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
- ई श्रमिक का आधार नंबर ।
- आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर।
- बैंक पासबुक ।
- नॉमिनी का डिटेल्स ।
- उम्र 16 से 59 वर्ष तक।
- जन्म तिथि 31 – 01 – 1963 से 30 – 01 – 2007के बीच होनी चाहिए।
ई श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें
यदि आपने E Shram Card के लिए रजिस्ट्रेशन कर दिया है और अभी तक E Shram Card Download नहीं किया है तो मेरे द्वारा बताए गए विधि के अनुसार आप अपना E Shram Card Download कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको ई श्रम की वेबसाइट E Shram.gov.in पर जाना होगा।
- फिर आपको अपडेट Update वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- श्रमिक कार्ड के 12 अंकों वाला यूएएन UAN नंबर भरे।
- जन्मतिथि भरे।
- और Captcha Fill करके Next वाले बटन पर क्लिक कर देना।
- अब OTP FILL करने पर आपकी प्रोफाईल OPEN हो जायेंगी। जिसमे आपको अपनी प्रोफाईल और डाऊनलोड का Option Show होगा।
- फिर Download वाले बटन को क्लिक करके E Shram Card Download कर सकते हैं।
E Shram Card Update कैसे करें
यदि आप E Shram Card Update करना चाहते है तो अपने प्रोफाइल पर क्लिक करके अपनी इच्छा अनुसार परिवर्तन कर सकते हैं।
जिसमे आपकी पर्सनल इंफॉर्मेशन, पता, एजुकेशन और इनकम ,व्यवसाय कौशल, बैंक डिटेल्स की जानकारी दिखने लगेगी।
अब आपको update वाले बटन पर क्लिक करके अपनी प्रोफाईल को अपडेट कर देना है।
ई श्रम कार्ड का बैलेंस चेक कैसे करें
यदि आप एक ई श्रम कार्ड धारक हैं और श्रमिक कार्ड का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप को जरूर फॉलो करें –
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर पूछताछ कर सकते हैं।
- यदि आप अपने मोबाइल में देखना चाहते हैं तो PFMS.nic.in की वेबसाइट पर जाकर अकाउंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
- यदि इस वेबसाइट पर आपको ई श्रम कार्ड का बैलेंस चेक करने पर समस्या हो रही है तो आपको upssb.in की वेबसाइट पर जाकर कॉर्नर में क्लिक करके ई श्रम वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जिसमें आपको श्रम कार्ड बनवाते समय दिए गए मोबाइल नंबर को भरना है फिर आपको पेमेंट दिखना शुरू हो जाएगा।