Hello Friends jankarideep Blog – पर आपका स्वागत है।
मैं www.jankarideep.com के लिए ब्लॉगिंग कर रहा हूं । यह एक हिंदी ब्लोगिंग वेबसाइट है जिसमे विभिन्न विषयो पर Content Writing के माध्यम से सहीऔर अच्छी जानकारी दी जाती है। सभी विषय पर काफी रिसर्च करके सरकारी नौकरी, सरकारी योजना , टॉप गेजेट्स, ट्रेडिंग टापिक पर Blog के माध्यम से पाठकों तक जानकारी पहुंचाई जाती है।
पाठको को पूरी जानकारी न मिलने पर कई वेबसाईट पर जाकर visit करते है मेरी पूरी कोशिश है कि मेरे पाठको को पूरे विस्तार से जानकारी मिल सके।
Who am I ? मैं कौन हूं?
मैं उत्तर प्रदेश के जनपद चन्दौली के एक छोटे से गाँव से हूँ। मैंने प्राथमिक शिक्षा अपने गाँव से ही पूरा किया है और बी.ए., सिविल इंजिनियरिंग भी पूरा किया है। मेरा मन कम्पनी में काम करने का नहीं करता है और फिर मैने कोई कम्पनी ज्वाईन नही किया। मेरा मन बच्चों को शिक्षा देने, पढ़ाने का मन बहुत करता है. इसलिए मैं अपने ज्ञान के माध्यम से बच्चों को पढ़ता हूँ और बहुत खुश भी रहता हूँ। और उसी तरह से आपको भी सभी विषय पर रिसर्च करके अपने Blog के माध्यम से जानकारी पहुँचाने का
काम कर रहा हूं। यदि आप मुझसे सम्पर्क करना चाहते है तो मेरा पता नीचे लिखा गया है।
Contact
नाम मनीष राय
देश – भारत
राज्य – उत्तर प्रदेश
जिला – चंदौली
ईमेल – manishrai8561@gmail.com